Sunday, December 21, 2025
Google search engine
HomeSportsU19 Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: चैम्पियन बनी पकिस्तान

U19 Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: चैम्पियन बनी पकिस्तान

 

U19 Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: दुबई में खेले जा रहे 2025 अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान की अंडर 19 टीम एशिया की चैंपियन बनी है। भारतीय टीम 348 रन के लक्ष्य के सामने 156 रन पर सिमट गई।

– Advertisement –

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने समीर मिन्हास की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 347 का स्कोर खड़ा किया। भारत को जीत के लिए 348 रन बनाने थे। फैंस की वैभव से उम्मीदें थी। लेकिन भारतीय टीम 156 पर ऑल-आउट हुई और 191 रनों से मैच हार गई।

खिताबी मुकाबले में 348 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। भारत के लिए गेंदबाज दीपेश ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। वहीं उनके अलावा वैभव सूर्यवंशी ने 26 रन बनाए। जबकि एरोन जॉर्ज ने 16 रन बनाए। खिलान ने 13 और अभिज्ञान कुंडु ने 13 रनों की पारी खेली।

– Advertisement –

Ad image

टीम इंडिया ने 32 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। कप्तान आयूष 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद एरोन जॉर्ज 16 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने इसी स्कोर पर वैभव का भी विकेट गंवा दिया। इसके बाद भारत की आधी टीम 68 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी।

Who Is Sameer Minhas? Pakistan U19 Batter Who Smashed 172 Against India in Asia Cup Final

 

समीर मिन्हास ने ठोका शतक

पाकिस्ता के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने एक बार फिर शानदार प्रतिभा की झलक दिखाते हुए शतक जड़ दिया जिससे पाकिस्तान ने रविवार को अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 347 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मिन्हास ने 113 गेंद में 172 रन बनाए।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments