Sunday, December 21, 2025
Google search engine
HomeSportsU19 Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: पाकिस्तान ने भारत को

U19 Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: पाकिस्तान ने भारत को

U19 Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: दुबई में खेले जा रहे 2025 अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 348 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए।

पाकिस्तान की शुरुआत तेज रही और एक समय टीम का स्कोर 43 ओवर में 3 विकेट पर 300 रन के पार पहुंच चुका था। हालांकि, अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को 350 रन के अंदर रोक लिया।

– Advertisement –

पाकिस्तान की ओर से ओपनर समीर मिन्हास ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 113 गेंदों में 172 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा अहमद हुसैन ने 56 रन और उस्मान खान ने 35 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से गेंदबाजी में दीपेश देवेन्द्रन सबसे सफल रहे। उन्होंने 10 ओवर में 83 रन देकर 3 विकेट झटके। खिलन पटेल और हेनल पटेल को 2-2 विकेट मिले।

– Advertisement –

Ad image

भारत को अब खिताब जीतने के लिए अंडर-19 एशिया कप फाइनल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करना होगा। टीम को वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments