Sunday, December 21, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhगुरु घासीदास जी की जयंती समारोह में ड्यूटी पर

गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह में ड्यूटी पर

महासमुंद। CG NEWS : सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरोरा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले उपद्रवियों को पुलिस ने महज 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। सभी 5 आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।

जिले के खरोरा गांव में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह में कुछ असामाजिक तत्व घुस आए और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो उपद्रवियों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया।

– Advertisement –

इस घटना से गांव में तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने तुरंत एक्शन लिया। सिटी कोतवाली से अतिरिक्त बल भेजकर रात में ही गांव का माहौल शांत कराया गया।

मामले पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि बाकी 3 फरार थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से आज दोपहर तक बचे हुए तीनों आरोपियों को भी धर दबोचा है। कुल 5 आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे हैं।

– Advertisement –

Ad image

एएसपी प्रतिभा पांडेय की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की, जो कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराहनीय है। गांव में अब शांति बहाल हो चुकी है और जयंती समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

पुलिस की इस तेज कार्रवाई से उपद्रवियों को सख्त संदेश गया है कि कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments