कोपरा।CG NEWS: प्रदेश में धान खरीदी अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है और किसानों के हितों की निगरानी खुद जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। इसी क्रम में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने सहसपुर धान खरीदी केंद्र में अचानक पहुंचकर व्यवस्थाओं का सख्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में हड़कंप मच गया और अधिकारियों की जिम्मेदारी कसौटी पर दिखी।
विधायक रोहित साहू ने नमी मापक यंत्र की स्वयं जांच की और स्पष्ट निर्देश दिए कि मानक के अनुरूप ही धान की खरीदी हो। उन्होंने तौल मशीनों की सटीकता भी परखी और दो टूक कहा कि किसानों को एक ग्राम का भी नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही बारदाना स्टॉक, टोकन व्यवस्था और खरीदी प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली।
लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के साफ संकेत
निरीक्षण के दौरान विधायक ने केंद्र प्रभारी व अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा—
“किसान हमारे अन्नदाता हैं। धान बेचने आए किसी भी किसान को न भटकना पड़े, न परेशान होना पड़े। किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो जिम्मेदारों पर सीधी कार्रवाई होगी।”
किसानों से सीधा संवाद, समस्याओं को मौके पर सुना
विधायक रोहित साहू ने केंद्र में मौजूद किसानों से सीधा संवाद किया और टोकन, तौल व भुगतान से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा और सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष महेश यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, सोसायटी प्राधिकृत अध्यक्ष लाला साहू, सोसायटी प्रबंधक देवलाल साहू, सिर्रीखुर्द सरपंच देवेंद्र वर्मा, पूर्व सरपंच टिकेश्वर साहू, हीरालाल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक का साफ संदेश—धान खरीदी में पारदर्शिता, ईमानदारी और किसान सम्मान से कोई समझौता नहीं।




