Sunday, December 21, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhसक्ती की बेटी बनी पायलट, कैप्टन आस्था अग्रवाल

सक्ती की बेटी बनी पायलट, कैप्टन आस्था अग्रवाल

सक्ती। CG NEWS:  छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की होनहार बेटी कैप्टन आस्था अग्रवाल के पायलट बनने के बाद पहली बार नगर आगमन पर गुरुवार को सक्ती नगर में उनका ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूरे नगर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

नगरवासियों ने गर्व और उत्साह के साथ बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच भव्य सम्मान जुलूस निकाला। जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जहां जगह-जगह फूल-मालाओं से कैप्टन आस्था अग्रवाल का स्वागत किया गया।

– Advertisement –

जुलूस अग्रसेन चौक पहुंचा, जहां कैप्टन आस्था अग्रवाल ने अग्रसेन महाराज की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान नागरिकों, युवाओं एवं महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर नगर की बेटी का अभिनंदन किया। लोगों ने “सक्ती की बेटी पर गर्व है” जैसे नारों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।

उल्लेखनीय है कि कैप्टन आस्था अग्रवाल, सक्ती के प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी अमर अग्रवाल की सुपुत्री हैं। बचपन से ही वे अत्यंत मेधावी रहीं और पायलट बनने का सपना देखती थीं। उनके इस सपने को साकार करने में परिवार, विशेष रूप से उनके पिता का महत्वपूर्ण योगदान और सतत सहयोग रहा।

– Advertisement –

Ad image

नगरवासियों ने कहा कि कैप्टन आस्था अग्रवाल की यह उपलब्धि केवल उनके परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे सक्ती जिले के लिए गौरव की बात है। उनकी सफलता से बेटियों को आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने की नई प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, युवा वर्ग एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने कैप्टन आस्था अग्रवाल को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments