Sunday, December 21, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhजेएलएन अस्पताल भिलाई को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल

जेएलएन अस्पताल भिलाई को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल

नई दिल्ली/रायपुर 19 दिसंबर: CG News : रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में भिलाई स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र (जेएलएनएच एंड आरसी) से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण जनस्वास्थ्य के विषय को प्रभावी एवं गंभीरता से उठाकर एक बार फिर जनहित के प्रति अपनी सजगता, संवेदनशीलता और दूरदर्शी नेतृत्व का परिचय दिया।

सांसद अग्रवाल ने अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता, उनकी संभावित कमी, तथा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं, आगजनी, सामूहिक हताहतों एवं मानसिक आघात जैसी आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु बर्न यूनिट एवं आईसीयू की अवसंरचना तथा मानव संसाधन को और अधिक सुदृढ़ करने की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से की।

– Advertisement –

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जेएलएन अस्पताल का संचालन इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में होता है और यह अस्पताल भिलाई सहित आसपास के लाखों नागरिकों के लिए जीवनरेखा के समान है। ऐसे में यहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, पर्याप्त विशेषज्ञ सेवाओं एवं मजबूत आपातकालीन स्वास्थ्य तंत्र का होना अत्यंत आवश्यक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि, वर्तमान में जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन हेतु पर्याप्त विशेषज्ञ चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध हैं। साथ ही स्टाफ की नियमित समीक्षा की जाती है, जिससे उपचार की गुणवत्ता और निरंतरता बनी रहती है।

– Advertisement –

Ad image

उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल की बर्न यूनिट एवं आईसीयू को समय-समय पर उन्नत किया गया है, जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में होने वाली गंभीर औद्योगिक दुर्घटनाओं एवं आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। अस्पताल में उन्नत चिकित्सा अवसंरचना, प्रशिक्षित चिकित्सकीय एवं नर्सिंग स्टाफ, मानक आपातकालीन प्रोटोकॉल, नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं मॉक ड्रिल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में जेएलएन अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं, विशेषज्ञ सेवाओं एवं आपातकालीन तैयारियों को और अधिक सशक्त किया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

जनस्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को निरंतर संसद में मजबूती और संवेदनशीलता के साथ उठाना सांसद बृजमोहन अग्रवाल की जनप्रतिबद्ध और जवाबदेह राजनीति का प्रमाण है, जिससे क्षेत्र की जनता के हितों की प्रभावी रक्षा सुनिश्चित हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments