भरत सिंह चौहान, जांजगीर-चांपा। CG Accident : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहाँ बाइक सवार युवक की अनियंत्रित होकर लकड़ी के गोले से टकराने के बाद मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : Raipur Accident : रायपुर में महिला पत्रकार को ट्रेलर ने कुचला, चालक फरार
मृतक की पहचान विशाल कोसरिया उम्र 23 साल के रूप में हुई है, जो जांजगीर-चांपा जिले के कुरियारी गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार विशाल कल सुबह अपने घर से गिरौदपुरी गया हुआ था। शाम करीब 7 बजे वह बाइक से वापस अपने गांव कुरियारी लौट रहा था। इसी दौरान कटौद और कुरियारी के बीच सड़क पर रखे लकड़ी के गोले से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सहित विशाल नाले में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात भर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। सुबह गांव के एक व्यक्ति ने कुरियारी के पास नाले में एक युवक के एक्सीडेंट में मृत पड़े होने की सूचना दी।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुँचे, जहाँ मृतक की पहचान विशाल कोसरिया के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल शिवरीनारायण पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CG Accident : तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती की मौत




