जांजगीर-चांपा। CG Breaking : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में अवैध रकम की उगाही से जुड़े मामले में SP ने बड़ी कार्रवाई की है। शिकायत की गंभीरता को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक क्रमांक 138 विनोद दिवाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा से संबद्ध किया गया है।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा को आवेदक टी.आर. साहू, निवासी मड़वा द्वारा प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर, रक्षित केंद्र के विरुद्ध अवैध वसूली की शिकायत पत्र के माध्यम से की गई थी।
CG Breaking : छत्तीसगढ़ में सभी शराब दुकान बंद करने के आदेश जारी
जानकारी के अनुसार, निलंबन काल में प्रधान आरक्षक को नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





