Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhखेल, संगठन और समाज को

खेल, संगठन और समाज को

रायपुर। CG NEWS : रायपुर में 23, 24 एवं 25 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे सांसद खेल महोत्सव के मेगा फाइनल एवं भव्य समापन समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न खेल संघों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक ली।

बैठक में कबड्डी, खो-खो, शतरंज, वॉलीबॉल, बॉडीबिल्डिंग, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी, कराते, कुश्ती एवं टेबल टेनिस संघों के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके साथ ही महाराष्ट्र मंडल, विप्र समाज, सिंघी समाज, अग्रवाल सभा सहित अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता निभाई।

– Advertisement –

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं की प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास को मंच देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से स्वस्थ समाज, सशक्त युवा और सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है। यही सोच सांसद खेल महोत्सव की आत्मा है।

– Advertisement –

Ad image

श्री अग्रवाल ने सभी खेल संघों, सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव जनभागीदारी, समन्वय और सामूहिक प्रयास का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा, पारदर्शिता तथा आयोजन की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित संघों और आयोजकों से आग्रह किया कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आवागमन, ठहरने, भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित, समयबद्ध और गरिमामयी ढंग से सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रत्येक खिलाड़ी को सर्वोत्तम वातावरण प्राप्त हो सके।

बैठक में उपस्थित सभी खेल संघों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजन को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही सांसद बृजमोहन अग्रवाल के दूरदर्शी नेतृत्व, खेलों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण और निरंतर सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में सांसद खेल महोत्सव आज राज्य स्तर पर एक प्रतिष्ठित और प्रेरणादायी आयोजन के रूप में स्थापित हो चुका है।

सांसद खेल महोत्सव का यह मेगा फाइनल एवं समापन समारोह रायपुर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के खेल इतिहास में एक नई ऊर्जा और नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा।

बैठक में अतुल शुक्ला , संजय शर्मा , मोहम्मद अकरम ,नीता डुमरे, मुस्ताक मोहम्मद, ‘कैलाश मुरारका , सेवक राम साहू, विजय अग्रवाल, मानिक ताम्रकार, गजेंद्र पांडे , अजय साहू, अनूप यदु , रोहित यादव, अमिताभ दीक्षित ,पीतांबर पटेल, मुकेश तिवारी, संदीप शर्मा , प्रमोद फणिकार नितिन पांडे, प्रखर, समाजसेवी ललित जय सिंग , मनीष बोरा, विनय बजाज , चेतन दंडवते सहित अनेक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

23 एवं 24 दिसंबर को मेगा फाइनल प्रतियोगिताएं सुभाष स्टेडियम, सप्रे स्कूल, जे.एन. पाण्डेय स्कूल तथा अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल में आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 5000 खिलाड़ी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। रायपुर लोकसभा क्षेत्र की सभी 9 विधानसभाओं के अंतर्गत रायपुर नगर निगम, अभनपुर, आरंग, तिल्दा, धरसीवा, बलौदा बाजार, भाटापारा और सिमगा ब्लॉक से चयनित खिलाड़ी 13 खेलों—कुश्ती, खो-खो, गेंड़ी दौड़, फुगड़ी, रस्साकसी, रस्सीकूद, कबड्डी, बास्केटबॉल, शतरंज, वॉलीबॉल, तैराकी, भारोत्तोलन और शरीर सौष्ठव—में 19 वर्ष से कम एवं 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक-बालिका वर्गों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments