Thursday, December 25, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhCG NEWS : कांग्रेस नेता की जेल में मौत : बस्तर बंद...

CG NEWS : कांग्रेस नेता की जेल में मौत : बस्तर बंद का

जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर संभाग से कांकेर जिले के कांग्रेस नेता की जेल में मौत के बाद बवाल मचा हुआ है। इसी बीच सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर बंद का ऐलान किया है। जिसका असर मंगलवार सुबह से ही देखने को मिला है। बंद के दौरान शहर में व्यापक रूप से सभी दुकान प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त बंद दिखाई दिए ,वहीं शहर में भी सन्नाटा पसरा हुआ था।

– Advertisement –

आज दोपहर दो बजे तक नगर के मुख्य मार्ग सहित नगर की सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहा। कुछ होटल और रेहड़ी वालों ने बंद की जानकारी नहीं होने की बात कहकर दुकानें खुली रखी थी, उन्होंने आदिवासी समाज के समझाइश के बाद दुकानों को बंद कर दिया ।
बता दें कि आदिवासी समाज के इस बंद का बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स और कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन दिया है। बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स जहां बद को 2 बजे तक समर्थन दिया था, वहीं कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण समर्थन देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बंद के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज को सहयोग प्रदान की बात कही है।

– Advertisement –

Ad image

बस्तर बन्द के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रसाशन द्वारा नगर के चौक चौराहों सहित अनेक स्थानों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments