INDIGO UPDATES : इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल या देरी होने का सिलसिला आठवें दिन भी जारी है। इस बार 200 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई है। एयरलाइन धीरे-धीरे अपने शेड्यूल को स्थिर करने की कोशिश कर रही है। इसी बीच एयरलाइन्स ने बड़ा दावा किया है। एयरलाइन्स ने कहा कि अब उड़ानें टाइम पर होगी।

इंडिगो की मोनोपोली – ( Indigo’s Monopoly )
60% से जयदा 600 रूट ऐसे हैं जहां इंडिगो का पूरी तरह एकाधिकार है, यहां सिर्फ वही एयरलाइन चलती है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, देश में उड़ने वाले हर 10 यात्रियों में से 6 इंडिगो से सफर करते हैं। भारत में लगभग 1,200 घरेलू रूट हैं और इनमें से 950 से ज्यादा पर इंडिगो उड़ान भरता है।
ALSO READ : IND vs SA T20 : पहले मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, रोहित-विराट बाहर
पीएम का कहना – ( PM says )
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारे में संसद में बयान दिया है की नियम – कानून बनाने का मकसद सिस्टम को बेहतर करना होना चाहिए, न की आम नागरिको को परेशान करने का।
सरकार की कार्रवाई – ( government action )
मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी, डायरेक्टर और ज्वाइंट सेक्रेटरी जैसे बड़े अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि, वे जल्द ही देश के बड़े एयरपोर्ट पर जाकर जमीनी हकीकत का जायजा लें। ये अधिकारी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, गोवा और तिरुवनंतपुरम जैसे एयरपोर्ट्स का दौरा करेंगे। डीजीसीए ने नोटिस जारी किया है की, इंडिगो ने अपने शेड्यूल को अच्छे से चलाने की काबिलियत नहीं दिखाई है। इसे सभी सेक्टर में शेड्यूल 5 फीसदी कम करने का निर्देश दिया गया है। इंडिगो को 10 दिसंबर को शाम 5 बजे तक बदला हुआ शेड्यूल जमा करना होगा।




