गरियाबंद/ CG NEWS : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी “आवारा पशुओं के स्वास्थ्य एवं रेबीज नियंत्रण योजना” के तहत गरियाबंद नगर पालिका ने शहरभर में फैले आवारा कुत्तों का एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में बनी टीम ने बस स्टैंड, मुख्य बाजार, प्रमुख चौक, गौरव पथ मंदिर परिसर, स्कूल-कॉलेज और आवासीय कॉलोनियों में जाकर कुत्तों को सुरक्षित पकड़ा और उन्हें एंटी-रेबीज वैक्सीन (ARV) लगाई। हर टीकाकृत कुत्ते की पहचान के लिए ईयर-नॉचिंग का विशेष निशान भी लगाया गया था।

यह भी पढ़े : CG NEWS: गौ तस्करी में सक्रिय बदमाश पर जिला बदर की कार्रवाई
अधिकारियों ने क्या कहा ?
मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कहना है, कि हमारा लक्ष्य गरियाबंद को रेबीज-मुक्त क्षेत्र बनाने का है। इस अभियान में नागरिक सुरक्षा और पशु-कल्याण दोनों को प्राथमिकता दी गई है।
पशु चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि, लगाई गई वैक्सीन एक वर्ष तक सुरक्षा प्रदान करती है, और अगले साल पुनः टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
नगर पालिका ने आगे की महत्वपूर्ण योजना भी घोषित की है, जनवरी 2026 से शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी का व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा, ताकि कुत्तों की अनियंत्रित संख्या पर नियंत्रण लाया जा सके। गरियाबंद में चलाए गए इस अभियान को नागरिकों ने अपना सहारा दिया , क्योंकि इससे शहर में रेबीज के खतरे को कम करने में मदद मिलेगी।
CG Sharab Dukan Band : छत्तीसगढ़ के सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी




