Thursday, December 25, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhचांपा में अवैध होर्डिंगों का अंबार

चांपा में अवैध होर्डिंगों का अंबार

जांजगीर चांम्पा । CG NEWS: चांपा शहर इन दिनों अवैध होर्डिंग और विज्ञापन फ्लेक्सी से पटा हुआ है। शहर के मुख्य मार्ग, चौराहे और सार्वजनिक स्थान—हर जगह बिना अनुमति लगाए गए बोर्ड दिखाई दे रहे हैं। नियमों के अनुसार नगरपालिका को इनसे करोड़ों का राजस्व मिल सकता है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया जारी न होने से नगर पालिका को बड़ा वित्तीय नुकसान हो रहा है।

– Advertisement –

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरपालिका की उदासीनता के कारण अवैध विज्ञापन लगातार बढ़ रहे हैं। बिजली के खंभों से लेकर बाजारों और प्रवेश द्वारों तक फ्लेक्सी लगा दिए जाते हैं, जिससे शहर की सुंदरता तो बिगड़ ही रही है, साथ ही तेज हवा या बारिश में इनके गिरने से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।

– Advertisement –

Ad image

राजनीतिक दलों, निजी कंपनियों और कार्यक्रमों के नाम पर लगने वाले इन विज्ञापनों पर न तो जुर्माना वसूला जा रहा है और न ही नियमित कार्रवाई। वहीं, नगर पालिका के सीएमओ रामसंजीवन सोनवानी का कहना है कि शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई की जाती है।

शहर के जागरूक नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि तुरंत टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए और अवैध होर्डिंग लगाने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाए, ताकि शहर को अव्यवस्था और राजस्व नुकसान से बचाया जा सके।

– Advertisement –

Ad image

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments