रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि देशहित, राष्ट्र-निर्माण और सामूहिक चेतना को जागृत करने वाला एक प्रेरक माध्यम है यह कहना है लोकसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का जिन्होंने रविवार को राजधानी के आजाद चौक गांधी प्रतिमा के पास आयोजित विशेष कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा जी तथा स्थानीय नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरक संवाद “मन की बात” के 128वें संस्करण को सामूहिक रूप से सुना।


इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि
प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति आज रायपुर में होने के कारण कार्यक्रम का उत्साह दोगुना रहा।
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री ने आज मन की बात में भारत की रक्षा क्षमताओं, सबमरीन तकनीक, पर्यटन स्थलों के विकास तथा देशभर में स्थापित हो रहे रक्षा संग्रहालयों की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। ऐसे विषय हमारे युवाओं, बच्चों और परिवारों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूँ कि हर महीने आयोजित होने वाली “मन की बात” को अवश्य सुनें। इससे जहां हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है, वहीं देश के विकास, सुरक्षा और नई पहलियों के बारे में भी हम सभी को अद्यतन जानकारी मिलती है। प्रधानमंत्री जी जिस समर्पण से देश के हर वर्ग—युवा, महिला, किसान, उद्यमी—के लिए नई दिशा दिखाते हैं, वह हम सबके लिए सीख है और भविष्य गढ़ने की प्रेरणा भी।”

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सांसद ने सदर मंडल के पदाधिकारियों तथा सभी उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल लगातार जनसरोकारों से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर यह संदेश देते हैं कि राष्ट्रहित के संवाद और सकारात्मक पहल जनता तक पहुँचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।




