रायपुर। CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर से अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद प्रदेश में ठंड का असर और तेज होने वाला है। दक्षिण छत्तीसगढ़, विशेषकर बस्तर संभाग के कई जिलों में आगामी तीन दिनों तक बहुत हल्की वर्षा और बादलों का दौर बना रहेगा, जिससे ठंडक और बढ़ेगी। प्रदेश में आज सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28.8°C जगदलपुर में और न्यूनतम 8.5°C अंबिकापुर में दर्ज हुआ, जो उत्तरी क्षेत्र में बढ़ती ठिठुरन को दर्शाता है।
सिनोप्टिक सिस्टम के तहत चक्रवाती तूफान दितवाह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में सक्रिय है, जिसका हल्का असर बस्तर में बादल व बूंदाबांदी के रूप में दिख सकता है। दो दिनों बाद तापमान में गिरावट शुरू होगी और उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने नागरिकों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।




