राजनांदगांव । CRIME NEWS: राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना अन्तर्गत डिजिटल अरेस्ट व शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक बुजुर्ग महिला एवं एक युवा व्यपारी से हुई ठगी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के द्वारा डिजिटल अरेस्ट के नाम पर फर्जी सीबीआई अधिकारी व जज बनकर ठगी की जाती थी ।
बीते दिनों शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजूर्ग महिला से मनी लॉन्ड्रिंग में उनका आधार कार्ड उपयोग होने का हवाला देकर उन्हे डिजिटल अरेस्ट करते हुए 79 लाख 69 हजार 047 रूपये की ठगी कर ली गई थी गई। वहीं एक अन्य प्रकण में शेयर टेड्रिंग के मामलों में साईबर अपराधियों द्वारा एक युवा व्यापारी को फर्जी वेबसाईट का लिंक भेजकर ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 21 लाख 53 हजार 590 रूपये का ठगी किया गया था।

जिसपर मामले की शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस ने सायबर सेल की तकनीकी सहायता से दोनों मामले में 4 आरोपियों को गुरूग्राम हरियाणा व मध्यप्रदेश के सिहोर व इंदौर क्षेत्र से धर गिरफ्तार किया है । दोनों प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, आधार, पैन कार्ड एवं 05 नग मोबाइल फोन जप्त किया गया है । इस मामले में राजनांदगांव के एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि दोनों ही मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।



