पिंटू दुबे, बिलासपुर। CG News : बिलासपुर की 19 साल की नेहा साहुकार की मौत ने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा स्थित VIT यूनिवर्सिटी को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। साइबर सिक्योरिटी की स्टूडेंट नेहा पिछले 10 दिनों से ICU में जिंदगी से जूझ रही थी और 24 नवंबर को उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद से कैंपस में भारी विरोध, आगजनी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती तक की नौबत आ गई है। परिजनों का आरोप है कि खराब भोजन और हॉस्टल में लापरवाही ने उनकी बेटी की जान ले ली।
ये भी पढ़ें : CG Breaking : झीरम हत्याकांड का मास्टरमाइंड चैतू समेत 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर
नेहा साहुकार VIT यूनिवर्सिटी में साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल फॉरेंसिक की पढ़ाई कर रही थी। उनके मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। परिजनों का कहना है कि लगातार खराब भोजन, हॉस्टल की अव्यवस्थाओं और समय पर इलाज न मिलने से उसकी सेहत बिगड़ती चली गई। करीब 10 दिनों तक वह ICU में जिंदगी की जंग लड़ती रही, लेकिन आखिरकार 24 नवंबर को उसने अंतिम सांस ली।
नेहा के पिता सुनील साहुकार ने प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नेहा बड़ी बेटी थी और हमेशा अपनी छोटी बहन को उससे बेहतर अवसर दिलाने का सपना देखती थी। लेकिन जिस तरह की लापरवाही उसने बताई, उसी डर से अब परिवार छोटी बेटी को वहां नहीं भेजना चाहता। यही वजह है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी से नेहा की पूरी फीस वापस करने की मांग की है, ताकि वह राशि छोटी बेटी की पढ़ाई पर खर्च की जा सके। परिजनों ने साफ कहा है कि खराब भोजन और अनदेखी के कारण उनकी बेटी की जान गई और प्रशासन को इसका जवाब देना होगा।
The post CG News : छत्तीसगढ़ की बेटी नेहा की MP के VIT यूनिवर्सिटी में मौत, सदमें में परिजन appeared first on Grand News.



