रायगढ़। CG NEWS : जिले के लैलूंगा विकासखंड के गजपुर ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना में अनियमितता की गंभीर शिकायत सामने आई है।ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ को आवेदन देकर सचिव और सरपंच पर किस्त की राशि रोकने और निर्माण अधूरा छोड़ने का आरोप लगाया है।
ग्राम पंचायत गंजपुर, विकासखंड लैलूंगा के ग्रामीण लालाराम चौहान, हरिमति राठिया, सुखमत सिदार, सोखमोती सिदार और रामबती सारथी ने कलेक्टर के नाम जिला पंचायत सीईओ को आवेदन सौंपकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है।ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव आनंद राम चौहान और सरपंच शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम आवास योजना के तहत प्रार्थियों के नाम स्वीकृत राशि में अनियमितता की है।शिकायत के अनुसार वर्ष 2023–24 में योजना के तहत दो किस्तें स्वीकृत की गईं, जिन्हें सचिव आनंद राम चौहान ने प्राप्त कर लिया। तीसरी किस्त भी प्रार्थियों को न देकर रोक दी गई है, जिससे मकान निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें बैंक ले जाकर पैसा निकलवाया जाता है और उसी समय रकम सचिव अपने कब्जे में ले लेता है। कई बार मौखिक रूप से कहने के बाद भी न सचिव और न ही सरपंच की ओर से कोई सहयोग मिला।जिला पंचायत सीईओ को शिकायत सौंपने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं दूर से आए शिकायतकर्ताओं की भोजन व घर जाने के लिए वाहन व्यवस्था भी करवाई गई। लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं, जहाँ लोग अपने हक की राशि के लिए कामकाज छोड़कर भटकने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है जो गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ नहीं लेने दे रहे हैं।



