Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomePoliticsराबड़ी देवी को 10 सर्कुलर आवास के बदले दूसरा आवास आवंटित होने...

राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर आवास के बदले दूसरा आवास आवंटित होने से आरजेडी ख़फ़ा


राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर आवास के बदले दूसरा आवास आवंटित होने से आरजेडी ख़फ़ा


27-Nov-2025 9:43 AM

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को मौजूदा सरकारी आवास खाली करने करने का आदेश दिया गया है. उन्हें नया आवास आवंटित किया गया है.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इसे राजनीतिक रूप से दुर्भावनापूर्ण बताया है.

आरजेडी प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता ने कहा, “राबाड़ी देवी पात्रता के आधार पर रह रही थीं. बिहार सरकार ने जिस तरह चुनाव के तुरंत बाद नियमावली में बदलाव किया है, उसके पीछे की मंशा दुर्भावनापूर्ण लगती है. एक ऐसी मंशा दिखती है जो प्रजातांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप नहीं है.”

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “यह ओछी राजनीति है. आप मकान या बंगला खाली करा देंगे लेकिन जनता के दिल से कैसे उतारेंगे. लालू यादव और राबड़ी यादव को यह आवास पिछले 20 सालों से आवंटित है… जनता सब देख रही है…इन सब चीज़ों का जवाब दिया जाएगा.”

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मामले पर कहा, “जब भी नई सरकार आती है तो नियम के अनुसार काम करती है. यह मामला भवन निर्माण विभाग से संबंधित है. आवास बदलने और आवास आवंटित करने की प्रक्रिया होती है, जिसके तहत ये हो रहा है.”

साल 2006 से राबड़ी देवी 10 सर्कुलर रोड पर रह रही हैं, ये आवास आरजेडी की गतिविधियों का मुख्य केंद्र रहा है.

हालांकि, अब बिहार भवन निर्माण विभाग ने उन्हें आवास संख्या- 39, हार्डिंग रोड, पटना आवंटित किया है. (bbc.com/hindi)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments