जगदलपुर। CG News: देर रात ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट सड़क मार्ग से रायपुर से रवाना होकर जगदलपुर पहुंचे। उनके आगमन पर आमागुड़ा चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी उत्साह देखने को मिला।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, साथ ही बस्तर जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पायलट का स्वागत करने के लिए मौजूद रहे।
देर रात हुए इस स्वागत कार्यक्रम ने बस्तर में कांग्रेस की सक्रियता और आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।




