साजा (अभिषेक): न्यूज़ 36 : महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, दुर्ग के माननीय कुलपति प्रोफेसर रवि आर. सक्सेना जी के कुशल दिशानिर्देशन में उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा, बेमेतरा के परिसर में *स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025* हर्षोल्लास के साथ किया गया कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत *स्वच्छता ही सेवा (SHS)* 2025 अभियान का आयोजन 17 सितम्बर जे 2 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है ! इस अवधि में देशभर में स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों संचालित की जायेगी ! महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम. एस. पैकरा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देना है ! इस दौरान गाँवो में सफाई अभियान, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त वातावरण महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम और सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई जैसे कार्य किए किये ! उक्त अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमती मनीषा कश्यप, डॉ. स्मृति ध्रुव, डॉ. शालाखा जॉन, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. ओमप्रकाश राजवाड़े, दिनेश साहू, गिरिराज माली, लोकनाथ सोनकर, संदीप सोनकर, पंकज पटेल, तीरथ साहू व छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।



