Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeSportsचौथे दिन भारतीय टीम की हालात खराब 

चौथे दिन भारतीय टीम की हालात खराब 

IND vs SA 2nd Test Day 4 : दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 549 रनों का लक्ष्य दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 27 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं. भारतीय टीम अब भी 522 रनों से पीछे है. साई सुदर्शन और कुलदीप यादव बैटिंग क्रीज पर डटे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260 रनों पर घोषित कर दी थी, जिससे पहली पारी में बढ़त के आधार पर उसने भारत को 549 रनों का टारगेट दिया.

– Advertisement –

दक्षिण अफ्रीका ने 26/0 से चौथे दिन का खेल शुरू किया था. रायन रिकल्टन ने 35 रन और एडन मार्करम 29 रन बनाकर आउट हो गए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 94 रन बनाए. टोनी डी जोरजी ने 49 रन बनाए. दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए.

– Advertisement –

Ad image

हार की कगार पर इंडिया

549 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खो दिए हैं और सिर्फ 35 रन बनाए हैं.

बैटिंग-बॉलिंग सब फ्लॉप

गुवाहाटी टेस्ट के पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने 246 रनों पर दक्षिण अफ्रीका के 6 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था. उसके बाद अफ्रीकी टीम के आखिरी 4 विकेट ने 243 रन बना डाले और दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 489 रनों पर खत्म हुई.

– Advertisement –

Ad image

विशाल स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम की पहली पारी 201 रनों पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका ने 288 रनों की बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी दक्षिण अफ्रीका ने 260 रन बनाकर घोषित कर दी. अब 549 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भी टीम इंडिया सिर्फ 27 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments