बीजापुर । SPORTS: बीजापुर यूनिवर्सिटी स्टेट सेलेक्शन मैच और नेशनल क्वालिफ़ायर के लिए आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में सुकमा के उभरते खिलाड़ी फरहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया। उनकी इस सफलता से पूरे सुकमा में खुशी की लहर है।
फरहान अब नेशनल स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उनके पिता मोहम्मद सुल्तान ने बेटे की जीत पर गर्व जताते हुए कहा कि फरहान बचपन से ही खेलों में गहरी रुचि रखता था और परिवार ने हमेशा उसे पूरा प्रोत्साहन दिया।

स्थानीय लोगों ने भी फरहान की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उसने सुकमा का नाम रोशन किया है। सभी ने उन्हें आगामी नेशनल प्रतियोगिता में विजय की शुभकामनाएं दीं।



