दुर्ग। CG NEWS : जिले के धमधा में नाबालिग की संदिग्ध मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है, सोनेसरा निवासी तामेश्वर ठाकुर (16), 9वीं का छात्र, शनिवार से लापता था। सोमवार को महाराजपुर चौक के पास उसका शव बरामद किया गया। शव को देख कर हादसे की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सवाल बरकरार है। परिजनों का दावा है कि युवक को बाइक चलाना नहीं आता था, साथ मौजूद रहने वाला व्यक्ति फरार हो गया है।
वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव वाहन नदारद मिला, मजबूरी में ऑटो से शव ले जाया गया। इस घटना के बाद से स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, पुलिस जांच में जुट गई है, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही बताएगी कि यह घटना हादसा है या साजिश।
CG IAS TRANSFER : 11 IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें आदेश




