Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeUncategorized18 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा

18 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा


Rohit Sharma’s world record : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 18 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज आयुष महात्रे ने ताबड़तोड़ बबबबाजी का नमूना पेश करते हुए हिटमैन रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आयुष ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ महज 53 गेंदों में ही शतक जड़ दिया और विरोधी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी।

– Advertisement –

Ad image

विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए। इसके बाद आयुष की वजह से ही मुंबई ने टारगेट आसानी से हासिल कर लिया।

– Advertisement –

Ad image

रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ा 

विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष महात्रे ने 53 गेंदों में कुल 110 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। आयुष फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। आयुष इस समय 18 साल 135 के दिन हैं और उनके नाम पर फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 तीनों ही शतक दर्ज हैं। वहीं रोहित ने जब इन तीनों फॉर्मेट में शतक लगा लिया था, तब वह 19 साल 339 दिन के थे।

तीनों फार्मेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज –

बल्लेबाज उम्र
आयुष महात्रे 18 साल 135 दिन
रोहित शर्मा 19 साल 339 दिन
उन्मुक्त चंद 20 साल जीरो दिन
क्विंटन डि कॉक 20 साल 62 दिन
अहमद शहजाद 20 साल 97 दिन

आयुष महात्रे का करियर

आयुष महात्रे ने अभी तक 13 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 660 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं। 7 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 458 रन ठोके हैं। लिस्ट-ए में आयुष ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उन्होंने एक शतक सहित 368 रन बनाए हैं।

– Advertisement –

Ad image

IPL में दिखा चुके हैं अपना जलवा

आयुष महात्रे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने CSK की टीम के लिए 7 मैचों में कुल 240 रन बनाए हैं। इसमें एक 94 रनों की पारी भी शामिल है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments