नारायणपुर। CG NEWS: गृह मंत्रालय भारत सरकार के प्रोत्साहन स्वरूप अदिवासी युवाओं के विकास के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन, कांकेर एवं क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर) भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किये जा रहें 17वें अदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 53वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के नेतृत्व में जिला- नारायणपुर (छत्तीसगढ़) के नक्सल प्रभावित गांवों के 18 से 22 वर्ष के 20 युवा छात्र/छात्राओं (12 छात्र एवं 08 छात्राओं) के समूह को दिनांक 18.01.2026 को संजय कुमार, सेनानी 53वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के मार्गदर्शन में संजय कुमार भारद्वाज, द्वितीय कमान, द्वारा सामरिक मुख्यालय, 53वी वाहिनी नारायणपुर से केवड़िया (गुजरात) के लिए हरी झंण्डी दिखाकर प्रस्थान किया गया।

कार्यक्रम के शरूआत में संजय कुमार भारद्वाज, द्वितीय कमान, 53वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा सभी युवा छात्र/छात्राओं से परिचय प्राप्त करते हुए उनका स्वागत किया तथा 17वें अदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य जनजातीय लोगों का वह समूह जिनकी भाषा, संस्कृति, जीवनशैली और आर्थिक तथ्यों सामाजिक परिस्थितियों भिन्न-भिन्न होती है तथा से सभी जनजातियाँ भारत के विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्रों में निवास करती है, के युवाओं को उनकी विभिन्न विकासात्मक, कौशल विकास, शैक्षणिक एवं रोजगार के अवसरों पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ-साथ उन्हें भारत के अलग-अलग राज्यों की भाषा, संस्कृति एवं जीवनशैली तथा तकनीकी और औद्योगिक उन्नति के बारें में जानकारी प्रदान करवाना है इस प्रकार से छात्राओं और युवाओं को देश के दूसरें भागों में रहने वाले अपने सहकर्मी समूहों के साथ बातचीत करने के लिए पर्याप्त अवसर मिलते है तो उनके बीच व्याप्त अतिवादी गतिविधियों को कम किया जा सकता है तथा आदिवासी युवाओं को सकारात्मक रूप से शिक्षित कर संवेदनशील बनाने और इनकों भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करने में सक्षम बनाया जा सकता है। इसके लिए इस प्रकार के आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम बहुत ही मददगार हो सकते है।
कार्यक्रम के समापन में संजय कुमार भारद्वाज, द्वितीय कमान, 53वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा युवा छात्र/छात्राओं को जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से केवड़िया (गुजरात) का भ्रमण करने हेतु प्रस्थान करने व सभी के मनोबल को बढ़ाते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की गई। इस कार्यकम के अवसर पर प्रशान्त सोनी (उप सेनानी) व सामरिक मुख्यालय, 53वी वाहिनी में उपस्थित सभी अधीनस्थ अधिकारी, एवं जवान उपस्थित थे।




