शीतकालीन सत्र को लेकर भाजपा विधायकों की रणनीतिक चर्चा, नवा रायपुर में जुटेगा पूरा दल
रायपुर। CG NEWS: रायपुर में भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक 14 दिसंबर की रात 8 बजे मुख्यमंत्री आवास, नवा रायपुर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति तय की जाएगी। सभी भाजपा विधायकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि सत्र में विपक्ष के मुद्दों, सरकार के एजेंडा और विभिन्न विधायी प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा कर मजबूत योजना बनाई जाएगी।



