CG SAS Transfer छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए राज्य के 13 अधिकारियों का तबादला किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों को नियुक्ति मिली है।
यह नियुक्ति कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान (रुपए15600-39100 और ग्रेड पे 5400, वेतन मैट्रिक्स लेवल-12) के तहत की गई है।
सुश्री सारिका मित्तल को मुंगेली,,,शुभम् देव को महासमुंद….सुश्री शिक्षा शर्मा को सारंगढ़ बिलाईगढ़,,,,,सुश्री शुभांगी गुप्ता को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी,,,,सुश्री पूजा पींचा को खैरागढ़ छुईखदान गंडई,,,,सुश्री मधु गभेल को सारंगढ-बिलाईगढ़ में पदस्थ किया गया है।
इसी तरह देवाशीष कुर्रे को बलौदाबाजार-भाटापारा,,,,सुश्री भावना साहू को जांजगीर-चांपा,,,,,लोकांश एल्मा को दंडेवाड़ा,,,सुश्री रश्मि पोया को कोण्डागांव डिप्टी कलेक्टर के रूप में नई नियुक्ति मिली है।
वहीं आशिष कुमार को डिप्टी कलेक्टर, बालोद,,,,,सुमित कुमार को डिप्टी कलेक्टर,सुकमा और अभिषेक तम्बोली डिप्टी कलेक्टर,बीजापुर में नियुक्त किया गया है।