लंदन. ब्रिटेन की सबसे लोकप्रिय टेलीविजन नृत्य प्रतियोगिताओं में से एक में हिस्सा ले रहीं भारतीय मूल की स्कॉटिश चिकित्सक और लेखिका ने शो के 20 साल के इतिहास में पहली बार बॉलीवुड गाने पर नृत्य कर इतिहास रच दिया. डॉ. पूनम कृष्णन ने शनिवार शाम को प्रसारित बीबीसी के ‘्ट्रिरक्टली कम डांसिंग’ कार्यक्रम के इतिहास में पहली बार भारतीय गाने पर नृत्य किया. उन्होंने वर्ष 2001 की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के ‘बोले चूड़ियां’ गाने पर नृत्य किया.
पूनम ने प्रस्तुति से पहले रिहर्सल की एक वीडियो क्लिप में कहा था कि उसने टेलीविजन पर अपनी भारतीय संस्कृति को दर्शाने के लिए शो की ‘कपल चॉइस’ श्रेणी में बॉलीवुड गाने पर नृत्य करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, “मुझे स्कॉटिश भारतीय नारी होने पर बेहद गर्व है. मैं वास्तव में अपनी संस्कृति और अपनी विरासत को सबसे आगे लाना चाहती हूं.”