रायपुर। बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम जेवरतला में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भूपेश बघेल के बयान को सनातन धर्म की आस्था का मजाक उड़ाने वाला बयान कहा। उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बघेल का बयान “विनाश काले विपरीत बुद्धि” का उदाहरण है। साय ने आरोप लगाया कि बघेल सरकार से पहले ही हाथ धो चुके हैं, इसलिए अब वे उटपटांग बयान दे रहे हैं।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा दिया था और अब सनातन धर्म पर टिप्पणी कर रही है। साय ने सवाल उठाया कि ऐसे बयानों से और क्या उम्मीद की जा सकती है। बता दें कि बीते दिनों पूर्व सीएम भूपेश बघेल बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम जेवरतला में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. यह वीडियो उसी वक्त का है, बघेल ने अपने संबोधन में कहा था कि “एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ काम मत करो, बच्चों को मत पढ़ाओ, खेत में काम मत करो, बस एक लोटा जल चढ़ा दो, सब ठीक हो जाएगा। यह अंधविश्वास भाजपा फैला रही है।”
Add a comment