जशपुर: जशपुर के मयाली नेचर कैंप में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है. यहां की खूबसूरत वादियों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार की अहम बैठक में सरगुजा के विकास पर मंथन होगा. इस मीटिंग की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय करेंगे. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों के अलावा सरगुजा विकास प्राधिकरण के सदस्य भी शामिल होंगे. 22 अक्टूबर को यहां मीटिंग आयोजित की गई है.
कलेक्टर ने मयाली नेचर कैंप का लिया जायजा: कलेक्टर ने मयाली नेचर कैंप का जायजा लिया है. कलेक्टर के साथ एसपी और सारे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. यहां मयाली झील में बोटिंग के साथ साथ सुरक्षा की व्यवस्था का मुआयना अधिकारियों ने किया है. बोटिंग एरिया के साथ साथ साथ डोम में बैठक व्यवस्था की भी समीक्षा की गई है. इसके अलावा कहां पर बैरिकेटिंग होगी और लाइटिंग के साथ साथ भोजन की क्या व्यवस्था होगी इसका भी मुआयना किया गया है.
मीटिंग व्यवस्था, लाइटिंग, स्वागत द्वार, लाइटिंग, भोजन व्यवस्था, पार्किंग, ग्रीन रुम सहित जनप्रतिनिधियों के सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. मयाली को सजाया गया है. यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. सारी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है: डॉ. रवि मित्तल, कलेक्टर जशपुर
अतिथियों के परिवार का होगा सत्कार: कलेक्टर रवि मित्तल ने कहा कि बैठक में आए अतिथियों के परिवार का विशेष सत्कार किया जाएगा. इस बार यहां होने वाली मीटिंग में प्रशासन कई विशिष्ट अतिथियों की मेजबानी करने वाला है. इस मौके पर अतिथियों का अपने परिवार की तरह स्वागत और सत्कार किया जाएगा. इसके लिए सभी छोटी से छोटी तैयारियों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं.
मयाली नेचर कैंप में कई सुविधाएं: मयाली नेचर कैंप में कई तरह की सुविधाएं तैयार की गई है. जशपुर की संस्कृति और नेचुरल ब्यूटी का दीदार करने का मौका यहां आए अतिथियों को मिलेगा. हर तरह की सुविधाओं का ख्याल यहां रखा गया है.