नयी दिल्ली/मुंबई. एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईएक्स) कनेक्ट के साथ-साथ उड़ान कोड ‘आई5’ अक्टूबर के पहले सप्ताह में इतिहास हो जाएगा क्योंकि किफायती उड़ान कंपनी का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय हो जाएगा. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसी सप्ताह पीटीआई-बाषा को बताया कि विलय प्रक्रिया लगभग एक साल से चल रही है.
अधिकारी ने कहा कि कानूनी विलय के साथ, पूर्ववर्ती एआईएक्स कनेक्ट की सभी उड़ानें एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयरलाइन कोड- ‘आईएक्स’ के साथ संचालित की जाएंगी और कोड ‘आई5’ नहीं होगा. अधिकारी ने बताया कि विलय को सुचारू रूप से चलाने के लिए पिछले तीन महीनों से एक ‘वॉर रूम’ काम कर रहा है, क्योंकि इस प्रक्रिया में पट्टेदारों और हवाई अड्डों सहित कई हितधारक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया भविष्य के लिए एक आदर्श भी होगी. टाटा समूह की दोनों कंपनियों- विस्तारा और एयर इंडिया का विलय नवंबर में होना है.