
रायपुर। आज आयकर बार एसोसिएशन, रायपुर ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त साउंड हीलर, योग प्रशिक्षक, एवं जीवन कौशल विशेषज्ञ सुश्री नम्रता मेहता द्वारा सिद्धासन पर एक अत्यंत प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य अर्पितानन्द अवधूत थे जो छत्तीसगढ़ स्तर पर विभिन्न शालाएं, बाल-घर एवं आध्यात्मिकता की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट निखिल अग्रवाल एवं रायपुर सी. ए. ब्रांच के अध्यक्ष विकास गोलछा द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित आचार्य अर्पितानन्द ने सांसारिक जीवन के साथ-साथ स्वयं के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य तथा आध्यात्मिक उन्नति के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम में सुश्री मेहता ने सिद्धासन के महत्व, इसकी तकनीक और आध्यात्मिक लाभों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह आसन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और ध्यान के लिए भी अत्यंत उपयोगी है। सत्र के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने योग की इस पारंपरिक पद्धति को सीखने का अवसर प्राप्त किया। सुश्री मेहता के मार्गदर्शन में सभी ने सिद्धासन का अभ्यास किया और इसके गहरे प्रभावों को महसूस किया।
इसी कार्यक्रम में दिनांक 6 जुलाई को प्रकाशित सी. ए. परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों एवं उनके पालकों का सम्मान भी किया गया। सी. ए. सुनील केसवानी के पुत्र राम केसवानी सहित 40 से भी अधिक छात्र-छात्राओं का सम्मान एसोसिएशन एवं रायपुर सी. ए. ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम का सञ्चालन सचिव सी. ए. मो. युसूफ दाउदी ने किया एवं कार्यक्रम निर्देशक अमित शर्मा एवं शीतल काला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सी. ए. एवं आयकर एडवोकेट ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
