आराध्य देवी मां अंगार मोती के प्रांगण में शुरू हो रहे जल जगार महोत्सव की शुरुवात सीएम द्वारा मां का आशीर्वाद लेते हुए प्रारंभ करेंगे, ये पहला अवसर होगा कि हमारे राज्य के कोई सीएम को समाज की तरफ से 108 मीटर चुनरी भेंट किया गया हो।
विदित हो कि मां के छत्र में ही 35 टीएमसी क्षमता का जल भंडारण रहता है, जो महानदी के रूप में विख्यात है।
धमतरी में समाज , मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन के पहल पर ये अभूतपूर्व निर्णय लिया गया है।
आदि कुल माता को 108 मीटर चुनरी जनभागीदारी से सहयोग कर दिया जा रहा है। जिससे मां का नियमित श्रृंगार होगा
विदित हो कि 54 ग्रामों को हटा कर गंगरेल बांध की स्थापना किया गया है, आज भी ये देवी आदिवासी समाज के मन्नत के लिए विख्यात है।
ट्रस्ट का मानना है कि मुख्य मंत्री माता के दरबार में पहली बार आ रहे हैं जिसे यादगार और अनुकरणीय करने हेतु ये योजना है की माता राज्य में जल संकट को दूर करने में सहायता करेंगी