प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है।
हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।
जगजाहिर है पीएम मोदी का पशु प्रेम
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पशु प्रेम जगजाहिर है। यह पहला मौका नहीं है, जब पीएम मोदी के ऐसे फोटो-वीडियो सामने आए हो। इससे पहले पीएम आवास मे मोर के साथ मोदी की तस्वीरें आई थीं।
मकर संक्रांति पर भी पीएम मोदी को अपने आवास में गौसेवा करते नजर दिखाया गया था। प्रधानमंत्री आवास पर बेहद खास ब्रीड (पुंहनुर ब्रीड) की गाय है। यह दुनिया के सबसे छोटी नस्ल की गाय है।
Add a comment