देश के बड़े समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अन्ना हजारे ने कहा है कि उन्होंने तो पहले ही कहा था कि राजनीति में नहीं जाना। केजरीवाल ने दो दिनों मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया है।
- केजरीवाल के पद छोड़ने के ऐलान पर बोले अन्ना हजारे
- अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने तो पहले मना किया था
- दो दिन में इस्तीफा देने का केजरीवाल ने किया है ऐलान
- केजरीवाल ने कहा है कि दोबारा जीतने पर बनूंगा सीएम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दो दिन बाद इस्तीफा देने के ऐलान पर जहां राजनीतिक गरमा गई है और पक्ष विपक्ष से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इस बीच महाराष्ट्र के समाजसेवी अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अन्ना हजारे ने कहा है कि मैं पहले से बता रहा था कि समाज की सेवा करो, राजनीति में नहीं जाना। केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद चर्चा हो रही कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे की अगुवाई में हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद ही आम आदमी पार्टी का गठन किया था। इसके बाद वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे।