रायपुर दिनांक 7 अगस्त 2025 यह आयोजन तीसरी मंज़िल, सेंट्रल रिवेन्यू बिल्डिंग, सिविल लाइन्स, रायपुर में संपन्न हुआ,
कार्यक्रम की शुरुआत Meet & Greet सत्र से हुई, जिसके पश्चात मुख्य विषय पर चर्चा प्रारंभ हुई। जिसमें बड़ी संख्या में कर पेशेवरों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं वकीलों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में Form 3CD, जो कि ऑडिट रिपोर्ट का एक आवश्यक हिस्सा है, में किए गए हालिया संशोधनों और अनुपालन आवश्यकताओं पर विशेष प्रकाश डाला गया। साथ ही आयकर रिटर्न के नए प्रारूपों (ITR Forms AY 2025-26), जैसे ITR-1 से लेकर ITR-7 तक में किए गए परिवर्तनों, नवीन खुलासों (disclosures), और टैक्सपेयर्स पर उनके प्रभाव को व्याख्यान के माध्यम से समझाया गया।

सीए संस्कार अग्रवाल ने विशेष रूप से Clause 44 (GST संबंधी खुलासे), Clause 30C (GAAR), एवं Clause 21(b) के नए अनुपालन पहलुओं को उदाहरणों सहित सरल भाषा में समझाया।
सीए प्रखर जैन ने नई ITR फॉर्म्स में बदलाव, जैसे कि नए Schedule 80GGC, Schedule VDA (Virtual Digital Assets), एवं संशोधित Schedule FA (Foreign Assets) पर व्यावहारिक दृष्टिकोण से प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के Key Note Speaker – CA किशोर बर्डिया (पूर्व चेयरमैन – CIRC ऑफ ICAI) ने दोनों वक्ताओं के बिंदुओं को संक्षेप में समेटते हुए विषय को समग्र रूप से प्रस्तुत किया। उन्होंने चर्चा के प्रमुख बिंदुओं को दोहराते हुए यह स्पष्ट किया कि किस प्रकार हालिया बदलाव करदाताओं एवं पेशेवरों के लिए व्यवहारिक स्तर पर चुनौतीपूर्ण हैं, और किन उपायों से उनका समुचित अनुपालन सुनिश्चित किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में एक इंटरएक्टिव प्रश्न-उत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित सदस्यों ने अपने व्यावहारिक अनुभवों से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे। वक्ताओं ने अत्यंत सहजता एवं स्पष्टता से सभी शंकाओं का समाधान किया, जिससे उपस्थित सभी सदस्यों को विषय की बेहतर समझ प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के समापन पश्चात् प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत सूचनाप्रद, व्यावहारिक और अद्यतन ज्ञानवर्धक बताया।
अध्यक्ष, ITBA रायपुर, एडवोकेट निखिल कुमार अग्रवाल ने कहा, “आज का कार्यक्रम विशेष रूप से सफल रहा है क्योंकि प्रतिभागियों को न केवल विस्तृत व्याख्यान सुनने का अवसर मिला, बल्कि सीए किशोर बारडिया के सारांश से उन्हें संपूर्ण विषय की स्पष्ट समझ भी प्राप्त हुई।”

अध्यक्ष, ICAI रायपुर ब्रांच, सीए विकास गोलछा ने कहा, सभी सदस्यो के लिए आईसीएआई रायपुर शाखा एवं आईटी बार एसोसिएशन समय समय पर कार्यशाला आयोजित करती रहती हैं जिससे इनकम टैक्स के रिटर्न्स एवं ऑडिट रिपोर्ट के प्रमुख बिन्दुओ पर प्रकाश डाला जा सके एवं सदस्यों को संसोधनों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया जा सके. यें प्रयास आगे भी ऐसे ही जारी रहेंगे.
उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सीकासा चेयरमैन सीए ऋषिकेश यादव ने किया एवं बार के जॉइंट सेक्रेटरी द्वितीय सीए प्रदीप गोयल द्वारा सभी वक्ताओं एवं सहभागियो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
सादर
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, रायपुर एवं
ICAI रायपुर शाखा