आराध्य देवी मां अंगार मोती के प्रांगण में माननीय मुख्यमंत्री जी समाज द्वारा 108 मीटर लाल चुनरी सौंपी गई है, जिसे अर्पित करके जल जगार महोत्सव का आरंभ किया जाएगा।। जल शक्ति के रूप में माता प्रदेश वासियों को अपनी कृपा बरसाएंगी।।
आइए इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने
Date 05 October समय 6 PM गंगरेल
विदित हो कि 54 ग्रामों को हटा कर गंगरेल बांध की स्थापना किया गया है, आज भी ये देवी आदिवासी समाज के मन्नत के लिए विख्यात है।
ट्रस्ट का मानना है कि मुख्य मंत्री माता के दरबार में पहली बार आ रहे हैं जिसे यादगार और अनुकरणीय करने हेतु ये योजना है की माता राज्य में जल संकट को दूर करने में सहायता करेंगी